Report: A.K Chaudhary
अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश की ओर अग्रसर होने का संकल्प ही सच्ची युवा शक्ति है—इसी संदेश के साथ जिले के राघोपुर स्थित डॉ. राजेन्द्र पब्लिक स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन के प्रायोजन में आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा, प्रशासन, समाजसेवा और मीडिया जगत से जुड़ी अनेक विभूतियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ “दीपो ज्योति परंब्रह्म…” के पावन श्लोक, शंखध्वनि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि राघोपुर बीडीओ सत्येंद्र कुमार, पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल, शिक्षाविद डॉ. कमल प्रसाद यादव, शिक्षक नेता सिकेंद्र प्रसाद यादव, यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक प्रेम कुमार, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ भरत झा, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ रंजीत ठाकुर, दैनिक जागरण संवाददाता अरुण जायसवाल, समिति अताउर रहमान, राजेंद्र यादव, सागर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्थान के निदेशक रोशन कुमार एवं प्राचार्य राजेश आर्या ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक रोशन कुमार ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण और प्रखंड के समग्र विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल ने अनुशासन, चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति को युवाओं की मूल पहचान बताया। शिक्षाविद डॉ. कमल प्रसाद यादव ने शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि सिकेंद्र प्रसाद यादव ने शिक्षक–छात्र संबंधों की गरिमा को रेखांकित किया। सतीश कुमार एवं पूनम देवी ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच और दिशा मिलती है।

समारोह के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले के व स्थानीय वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उद्घोषक ने उन्हें “वाणी और लेखनी का जादूगर” बताते हुए कोसी–सीमांचल की समस्याओं को राष्ट्रीय पटल पर लाने में उनके योगदान की सराहना की।

शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व प्रातःकाल विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। झांकियों के साथ निकली यह शोभायात्रा स्कूल परिसर से शुरू होकर राघोपुर NH-106 होते हुए सिमराही जेपी चौक तक गई और पुनः उसी मार्ग से विद्यालय लौटकर संपन्न हुई। विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना से वातावरण भक्तिमय हो गया। छात्राओं भाव्या कुमारी और रक्षा कुमारी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान ने सभी का मन मोह लिया। वहीं “मिथिला नगरिया निहाल सखियां”, “आरंभ है प्रचंड”, रोली–पोली तथा “राधा गोरी–गोरी” गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा भाषण, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

वही यथासंभव वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक प्रेम कुमार ने संस्था के सामाजिक सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज सेवा की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। अंत में संस्थान के निदेशक रोशन कुमार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

मौके पर मनोज यादव, मनोहर मेहता, देवचंद गुप्ता, रामनरेश यादव, रामसेवक यादव सहित विद्यालय के प्राचार्य राजेश आर्या, शिक्षक संतोष दास, मुकेश दास, दीपक कुमार, विकास कुमार, प्रभु नारायण मेहता, शिक्षिका नूतन कुमारी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी तथा सैकड़ों छात्र–छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।







