नेपाल से खाटू श्याम पदयात्रा में सिमराही पहुंचे दिनेश अग्रवाल, सचिन माधोगरिया के आवास पर हुआ स्वागत

Report: A.K Chaudhary

पड़ोसी देश नेपाल के बीरता मोड़ से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए पैदल निकले दिनेश अग्रवाल की आस्था और संकल्प इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कठिनाइयों से भरी इस लंबी पदयात्रा में उनकी अटूट श्रद्धा हर कदम पर झलक रही है।

14 जनवरी से शुरू हुई यह पदयात्रा शनिवार को अपने चौथे दिन सिमराही पहुंची। जैसे ही दिनेश अग्रवाल सिमराही पहुंचे, बाबा श्याम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं में उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

दिनेश अग्रवाल ने बताया कि यह उनकी पहली खाटू श्याम पदयात्रा है। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि उन्हें आज तक बाबा श्याम के प्रत्यक्ष दर्शन का सौभाग्य नहीं मिला है, लेकिन बाबा की महिमा और शीश की पौराणिक कथा ने उनके मन को गहराई से छू लिया। उसी क्षण उन्होंने अपने घर पर ही बाबा के चरणों में शीश झुकाते हुए यह प्रण लिया कि वे एक दिन पैदल चलकर बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से अब तक उनकी यात्रा सुरक्षित और सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है।

शनिवार की शाम दिनेश अग्रवाल सिमराही पहुंचे, जहां भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगडिया के आवास पर उनका रात्रि विश्राम हुआ। सिमराही पहुंचते ही सचिन माधोगरिया व स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सचिन माधोगडिया ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकी पदयात्रा के सफल और मंगलमय समापन की कामना की।

इस दौरान “जय श्री श्याम” के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। आसपास के लोग भी इस अनोखी पदयात्रा को देखने और दिनेश अग्रवाल का स्वागत करने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। लोगों ने उनके साहस, संयम और मजबूत संकल्प की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

इस मौके पर सिमराही भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, गोपाल चांद, सोनू पंसारी, सत्यम माधोगरिया, पकंज दास, अनिल ठाकुर, कृष्णा सिंह, संतोष रजक समेत अनेक बाबा श्याम के श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाबा से दिनेश अग्रवाल की यात्रा के निर्विघ्न पूर्ण होने और उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।

Leave a Comment