राज्यस्तरीय ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड–2025’ से सम्मानित हुए डीएम सावन कुमार, सुपौल जिले का बढ़ा गौरव

Report: A.K Chaudhary

सुपौल जिले के लिए यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि का क्षण है। राज्यस्तरीय Best Electoral Practices Awards–2025 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सुपौल का चयन किए जाने पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन, सुपौल की ओर से डीएम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

यह सम्मान जिले में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के सफल और प्रभावी संचालन का प्रमाण माना जा रहा है। बीते चुनावों के दौरान सुपौल जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता, निष्पक्ष मतदान, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी नवाचार और चुनावी प्रक्रियाओं के कुशल प्रबंधन को राज्य स्तर पर सराहा गया।

बताया गया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय केवल जिला दंडाधिकारी को ही नहीं, बल्कि जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, सभी निर्वाचन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ (BLO), पुलिस बल तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कर्मियों को दिया गया है। सभी अधिकारियों और कर्मियों ने टीम भावना, प्रतिबद्धता और आपसी समन्वय के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, जिसके परिणामस्वरूप सुपौल जिला राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल रहा।

Leave a Comment