Report: A.K Chaudhary
बाल विजय क्रिकेट क्लब के बैनर तले आयोजित गणपतगंज क्रिकेट लीग–2026 का आज तीसरा दिन रोमांचक मुकाबले का गवाह बना। तीसरे दिन का मैच त्रिवेणीगंज और हटवरीया टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों को अंत तक रोचक खेल देखने को मिला।

मैच में टॉस जीतकर त्रिवेणीगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों में त्रिवेणीगंज की टीम 17वें ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी के दौरान टीम की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने से रन गति पर असर पड़ा और पूरी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। हटवरीया के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हटवरीया की टीम को जीत के लिए 127 रन बनाने थे। जवाब में हटवरीया के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का अच्छा संतुलन दिखाया। टीम ने कुछ शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी लेकिन त्रिवेणीगंज के आक्रमक गेंदबाजी के बीच टीम टिक नही सकी और 20वें ओवर में हटवरिया की टीम ऑल आउट हो गयी। इस तरह त्रिवेणीगंज मुकाबला 7 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब त्रिवेणीगंज के खिलाड़ी दीपक दिव्यांशु को दिया गया।
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मैदान पर मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कल का मुकाबला स्थानीय टीम गणपतगंज और किसनपुर के बीच खेला जाएगा।

गणपतगंज क्रिकेट लीग–2026 में लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिससे क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आगामी मैचों को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
मौके पर कमेंटेटर पीएन शेखर, राजेश कुमार, एल्बी यादव, एम्पायर कैफी आजमी, मुकेश कुमार, अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, सचिव आशीष साह, बबलू सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, चेतन शर्मा, सुजात अली, सुभाष यादव, युगल जायसवाल, हमजा, राहुल पब्जी, आयुष, कृष्णा, सुमित, निखिल आदि उपस्थित थे।







