



03

उन दिनों यानी 70 के दशक के सबसे बड़े सितारों में प्रेमा नारायण, सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, विनोद मेहरा के नाम शामिल थे. बॉलीवुड की ये पहली इच्छाधारी नाग-नागिन के कॉन्सेप्ट पर फिल्म थी. एक दो नहीं बल्कि11 मल्टीस्टारर ने काम किया था. फिल्म में इन पांच दिग्गजों के अलावा फिल्म में कबीर बेदी, विनोद मेहरा,रंजीत, अनिल धवन, रेखा, मुमताज़, योगिता बाली, जगदीप, टुन टुन, सुलोचना लाटकर और अनिता गुहा जैसे सितारे भी थे. ( Photo Credit: Pinterest)