कोटा में स्टूडेंट हेल्पलाइन बना सुसाइड रोकने का जरि8या, किसी भी समस्या के लिए करें संपर्क

शक्ति सिंह/कोटा. एजुकेशन सिटी के रूप में मशहूर राजस्थान के कोटा शहर में स्टूडेंट सुसाइड के बढ़ते हुए मामलों को लेकर कोटा पुलिस द्वारा पहल की गई है. इसके तहत स्टूडेंट सुसाइड रोकने के लिए पुलिस ने शुरू हेल्प डेस्क के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जहां स्टूडेंट्स अपनी शिकायत करते है पुलिस स्टूडेंट सेल द्वारा प्रतिदिन उनका समाधान होता है. स्टूडेंट अपने खाने-पीने की समस्याओं से लेकर हॉस्टल कोचिंग पढ़ाई के दबाव सभी तरह की समस्या यहां बताते हैं. अगर कोई बच्चा ज्यादा डिप्रेशन या स्ट्रेस में होता है तो पुलिस उस बच्चे की काउंसलिंग करवाती है. पुलिस की इस पहल ने कोटा शहर में कई स्टूडेंट्स को सुसाइड करने से रोका है.

प्रभारी स्टूडेंट हेल्पलाइन और एडिशनल एसपी ठाकुर चन्र्दशील ने बताया कि कोटा पुलिस की तरफ से कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए एक पहल शुरू की गई थी. इसमें एक हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है. स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की समस्या होती है वह इसमें बता सकता है. तुरंत ही हमारी टीम स्टूडेंट से संपर्क कर उसकी समस्या का समाधान करती है. इसमें अब तक काफी हद तक स्टूडेंट की समस्या का निस्तारण हुआ है.

ठाकुर चन्र्दशील ने बताया कि कोचिंग स्टूडेंट के अब तक 236 परिवाद आ चुके हैं, जिनमें से 224 का निस्तारण हो चुका है. 12 पेंडिंग में है. स्टूडेंट हेल्पलाइन 24 घंटे चलती है जो की 8-8 घंटे की पारी में चलती है. हेल्पलाइन नंबर 9530442778 इस पर स्टूडेंट भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं. सेल प्रभारी और उनकी टीम कोचिंग सेंटर में जाकर छात्र-छात्राओं से मिलकर समस्याओं को समझते हैं सुनते हैं, और उनका निस्तारण करते हैं. स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर कोटा पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड कोचिंग सेंटर और मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रचार किया गया.

.

FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 16:08 IST

Source link

Leave a Comment