



पटना. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां दिनदहाड़े एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया. पटना में बीच सड़क पर खूनी वारदात में मेदांता के नर्स की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
मृतका पूर्णिया की रहने वाली थी और शादीशुदा थी. मृतका का नाम सोनी कुमारी बताया जा रहा है. हत्या की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची है.
इनपुट- संजय कुमार
.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 16:31 IST