हाइलाइट्स
1749 कैमरों से लैस हुआ मऊ जनपद. घरों की निगरानी के साथ अब चोरों पर कसेगी नकेल.
जनता को जाना नहीं पड़ेगा थाना, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से रखेगी गांव और घर-घर पर नजर.
मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने लॉन्च किया ऑपरेशन दृष्टि, थानों से रहेगा कनेक्शन.
अभिषेक राय/मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद को ऑपरेशन दृष्टि के तहत पूरे मऊ को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है. पूरे मऊ जनपद में 1749 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पूरे मऊ में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. इन कैमरों का उपयोग मऊ जनपद में होने वाले बवाल, आगजनी और दंगाइयों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा. निजी घरों में भी लगे कैमरों के थाने में लिंक दिए जाने पर उसकी भी निगरानी की जा सकेगी.
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने शनिवार को मऊ जनपद में सीसीटीवी कैमरे का लॉंच किया. ये सीसीटीवी कैमरे मऊ जनपद के उन गांवों पर खास नजर रखेगी जहां के जो लोग अपने घरों को खाली छोड़ जाते हैं, और वहां चोरियां हो जाती हैं. इसके लिए ये कैमरे उपयोगी साबित होंगे. बता दें कि जनता की मदद के लिए सीसीटीवी कैमरों की इस्तेमाल किया जाता रहा है. अब चोरों पर नकेल कसने के लिए घर-घर के पासवर्ड और उनके डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी पुलिस खुद करेगी.
मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना में ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया गया, वहीं पूरे मऊ में 1749 कैमरे लगाए गए हैं. गांव में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस थाने से उनके घरों को पूरी तरह से मॉनिटरिंग करेगी. पुलिस दंगा आगजनी बवाल एक्सीडेंट हेलमेट और तमाम चीजों को लेकर जो लोग जनता को परेशान करेगी अब पुलिस से उनकी खुद सीसीटीवी कैमरे के तहत ऊपर निगरानी रखेगी और उन पर कार्रवाई करेगी.
मऊ जनपद में 1749 कैमरे लगाए गए हैं और कुछ कैमरे लगाने की तैयारी कर रही है. पुलिस जनता के घरों तक कैमरे लगाकर उन्हें जागरूक कर रही है. उन्हें बता रही है कि जो भी कैमरे लगाए गए हैं उसका पासवर्ड हमें दीजिए, आप बाहर जाएंगे तो भी हम पूरी तरह से दंगाइयों, चोरों और दबंग लोगों पर हम पूरी तरह कार्रवाई करेंगे.
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत यह कैमरे लगाए जा रहे हैं और जनता से अपील की जा रही है कि जनता को अब कर दंगाइयों और माफियाओं से किसी तरह से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमलोग खुद ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरी तरह से निगरानी रखेंगे और सब पर कार्रवाई करेंगे. ऑपरेशन दृष्टि के तहत पूरे जनपद में 1749 कैमरे लगाए गए हैं और जनता को जागरूक भी किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि जहां पर जनता अपने घरों के पासवर्ड और सीसीटीवी कैमरे का पूरा लिंक थाने को बताया जाएगा और घर से जाने से पहले पूरा पासवर्ड थाने को दे देगा, तो पूरे घर की निगरानी रखी जाएगी. चोरों से उसे भगाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी
.
Tags: CCTV, CCTV camera footage, Mau news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 17:57 IST