



मुंबई. Jailer Opening Day Collection 50 Crore: रजनीकांत की कोई भी फिल्म आए उसके लिए दर्शकों का क्रेज बता देता है कि वे मास स्टार हैं. फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई और पहले ही शो के साथ रजनी ने अपने अंदाज से सभी को दीवाना बनाना शुरू कर दिया था. फैंस ने रजनीकांत की फिल्म को इतना प्यार दिया है कि ’जेलर’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यहां तक कि कॉलीवुड में फिल्म ने अब तक सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड बना लिया है.
शुरुआती नतीजों (Sacnilk) और ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस 50 करोड़ के साथ खाता खोला है. सभी भाषाओं का कलेक्शन 45 से 50 करोड़ के बीच रहा है. नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Jailer Box Office Collection

Jailer Opening Day Collection
तमिलनाडु में बना नया रिकॉर्ड
शुरुआती समाने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक , साउथ में रजनीकांत की फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है. फिल्म की सिर्फ तमिलनाडु में ओपनिंग 23 करोड़ की बताई जा रही है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इसके अलावा कर्नाटका में 11 करोड़, आंध्रप्रदेश में 10 करोड़, केरला में 5 करोड़ और बाकी स्टेट्स में करीब 3 करोड़ का ओपनिंग डे बिजनेस रहा. फिलहाल शुरुआती नतीजों में रजनीकांत की फिल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बताया जा रहा है. ट्रेडएनालिस्ट्स फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता चुके हैं. माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही हफ्ते में नया रिकॉर्ड मार्क कर देगी.
दूसरी तरफ, ‘जेलर’ को टक्कर देने के लिए सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ भी आज रिलीज हुई हैं. सनी की फिल्म को शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है. माना जा रहा है कि हिंदी बेल्ट में फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन बेहतर रह सकता है.
.
Tags: Box Office Collection, Rajnikanth, South cinema
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 09:12 IST