मुंबई. Do Gubbare: जिंदगी में बड़ों का होना जरूरी है, उनका अनुभव लाइफ की कई बातों को बहुत आसान बना देता है. कुछ ऐसे ही ताने बाने के साथ हाल ही जियो सिनेमा पर सीरीज ‘दो गुब्बारे’ रिलीज हुई थी. इसमें एक वृद्ध और युवा के बीच की बॉन्डिंग को बखूबी दिखाया गया है. सीरीज में सीनियर कलाकार मोहन अगाशे और युवा कलाकार सिद्धार्थ शॉ ने अहम भूमिका निभाई है. हाल ही सिद्धार्थ ने न्यूज18 हिंदी से इसे लेकर बातचीत की और अगाशे संग काम करने का अनुभव साझा किया.
‘दो गुब्बारे’ की कहानी रोहित और आजोबा दो किरदारों के इर्द गिर्द घुमती है. रोहित इंदौर से अपने करियर के लिए पुणे आता है. यहां वह आजोबा के घर पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता है. आजोबा ना सिर्फ रोहित को सपोर्ट करते हैं बल्कि समय-समय पर उसे गाइड भी करते हैं.
बड़ों का जिंदगी में होना जरूरी
सीरीज में काम करने को लेकर 24 साल के सिद्धार्थ ने बताया, ‘यह मेरे दिल के करीब है. इसके जरिए मैंने बहुत कुछ सीखा. साथ ही वो लोग बहुत खुशकिस्मत होते हैं, जिनके घरों में बड़े लोग होते हैं. कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल 2’ में नजर आ चुके सिद्धार्थ का कहना था, ‘आजकल सभी ने खुद को टेक्नोलॉजी में इतना उलझा लिया है कि अपनों के साथ वक्त बिताने का समय ही नहीं मिलता जबकि जिंदगी की असल सीख बड़ों की बातों से ही मिलती है.’
Siddarth Shaw with Kartik Aaryan
बहुत हंसमुख हैं ‘आजोबा’
सीरीज में मोहन अगाशे जैसे सीनियर कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना सिद्धार्थ के लिए बेहद खास अनुभव रहा. सिद्धार्थ का कहना था, ‘मोहन सर कैमरे के सामने बहुत सहज रहते हैं. उनसे मुझे यह सीखने को मिला कि नेचुरल एक्टर कैसे होते हैं? वे हमेशा कहते हैं कि ज्यादा तनाव मत लो बस अपना काम अच्छे से करो. इसके अलावा बार- बार मॉनिटर पर अपने शॉट देखने की जरूरत नहीं है. वे बहुत हंसमुख इंसान है और सेट पर उनके साथ खुशनुमा माहौल रहता है. मैं रोज उनका आशीर्वाद लेकर काम शुरू करता था.’
सीरीज में मल्हार राठौड़, अद्वैत सूत, मानसी पारेख, हेतवी शर्मा, अजीत केलकर आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई है.
.
Tags: Entertainment Special, Interview, OTT Platform
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 05:30 IST