ayodhya-news-Sawan-swing-fair-will-be-protected-from-water-land-and-sky-know-how – News18 हिंदी

निमिष गोस्वामी/ अयोध्या: सावन का पवित्र माह चल रहा है और सावन के पवित्र माह में भगवान राम की नगरी में पारंपरिक सावन का मेला लगता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु सावन के पारंपरिक मेले में अयोध्या आते हैं. श्रद्धालुओं को हर तरीके की सुरक्षा प्रदान हो इसके लिए अयोध्या जिला प्रशासन तत्पर है. शायद यही वजह है कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद अयोध्या आईजी ने संभाल रखी है. अयोध्या में सावन मेला को देखते हुए जल थल और नभ से सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है.

सावन माह की तीज पर रामनगरी के सभी प्रमुख मठ मंदिरों के विग्रह मणि पर्वत पर झूलोत्सव का आनंद लेने के लिए जाते हैं और इसी दिन से ही रामनगरी के सभी प्रमुख मठ मंदिरों में झूला पड़ जाता है. मठ मंदिरों में विराजमान भगवान सावन के पूरे महीने पूर्णमासी तक झूलनोत्सव का आनंद लेते हैं. झूलनोत्सव पर भगवान के विग्रह का दर्शन कर कृतार्थ होते हैं. सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी रामनगरी में हो रहा है.

सुरक्षा का मास्टर प्लान तैयार
मणि पर्वत के मेले से ही रामनगरी श्रद्धालुओं से गुलजार हो जाएगी और 15 दिन तक भगवान राम की नगरी में श्रद्धा अपने शबाब पर रहेगी दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भगवान झूलन स्वरूप का दर्शन करेंगे. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आने-जाने के मार्ग को लेकर आज पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में जिले में सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है. इस दरमियान मणि पर्वत मेले को लेकर सुरक्षा का मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

2 जोन 22 सेक्टर में बांट संपूर्ण मेला क्षेत्र
संपूर्ण मेला क्षेत्र को 2 जोन 22 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय और लखनऊ पुलिस जोन से सुरक्षा बल मागये गए हैं. स्नान घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी, जिसमें एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ बाढ़ राहत पीएसी काम करेगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नायर ने बताया कि रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जाएगी.

मणि पर्वत का निरीक्षण
अयोध्या के एसपी राजकरण नैयर ने बताया की सावन झूला मेला के संबंध में सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारियों ने आज मणि पर्वत का निरीक्षण किया है. अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है, जिसके लिए 6 जोन और 22 सेक्टर में पूरे मेले क्षेत्र को बांटा जा रहा है. लखनऊ जोन से भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी के जवान आ रहे हैं. राम नगरी की सुरक्षा व्यवस्था फिलहाल सावन झूले मेले को देखते हुए चाक-चौबंद है.

Tags: Ayodhya crime news, Ayodhya Mandir, Ayodhya News Today, Ayodhya Police, Ayodhya ram mandir

Source link

Leave a Comment