



न्यूज डेस्क सुपौल: सुपौल नगर परिषद के नया नगर वार्ड नंबर 14 में स्थित एक घर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। घटना अनुसार, एक सुने घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए 50 हजार नगद और ढाई लाख के जेवरात की चोरी कर लिया है।
बता दें कि अज्ञात चोरो ने उस वक्त चोरी की घटना अंजाम दिया जब घर के मालिक तबीयत खराब होने की वजह से इलाज के लिए वो घर में ताला लगा कर सूबे की राजधानी पटना गए हुए थे। वहीं पीड़ित ने सदर थाने की पुलिस को आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल घटना सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 नया नगर मुहल्ला के लाइफ लाइन हॉस्पिटल के समीप निवासी नवीन कुमार सिंह उर्फ पमपम सिँह ने बताया कि वो बीते 28 सितंबर को बीमार रहने की वजह से उनका स्थानीय चिकित्सकों से ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने इलाज के लिए पटना स्थित डॉ विजय कुमार के पास इलाज के लिए गए हुए थे। जिस बीमारी को लेकर उनके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगा कर निकल गए। लेकिन आज दोपहर लौटने पर उनके ग्रिल का ताला टुटा देख कर वो भौचक रह गए। घर में घुसकर देखा तो तमाम सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी खुली हुई थी। उन्होंने बताया कि गोदरेज में रखें करीब नगद 50 हजार रूपये और सोना चांदी के बने हुए आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया कि सोना चांदी के बने आभूषणों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। इधर उन्होंने पहले तो डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दीं। फिर सुपौल सदर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी।
इधर, सुपौल सदर थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्दी चोर गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।