न्यूज डेस्क दरभंगा:
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पांच जनवरी को बिहार दौरे पर आ सकते हैं। दरभंगा में उनका दौरा प्रस्तावित है। सूत्रों के अनुसार लगभग 20 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं दरभंगा में प्रस्तावित ओवरब्रिज का शिलान्याश करेंगे। आमस-दरभंगा पथ का भी शिलान्यास करेंगे। चार पैकेज में बनने वाली इस सड़क में पहले पैकेज आमस-शिवरामपुर का काम शुरू है। वहीं दूसरे पैकेज शिवरामपुर-रामनगर का भी काम शुरू है। रामनगर से कच्ची दरगाह पैकेज की मंजूरी नहीं मिली है। कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। चौथे पैकेज में बिदुपुर से तालदशहरा के बीच सड़क का काम शुरू है। वहीं परसरमा से सहरसा-महिषि, चकिया-बैरगनिया, दरभंगा-जयनगर, जमुई, शेखपुरा व बांका बाईपास का भी गडकरी शिलान्यास करेंगे। साथ ही भागलपुर-ढाका मोड़ और चकाई सड़क का भी शिलान्यास हो सकता है।
बता दें कि प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फारबिसगंज-जोगबनी, किशनगंज फ्लाईओवर, शिवहर-सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया, मनिया व फारबिसगंज आरओबी का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा भी एनएचएआई राज्य की कुछ और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने की तैयारी में जुटा हुआ है।