सुपौल: शिशु निकेतन स्कूल द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट: राजीव मिश्रा|करजाईन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के राघोपुर प्रखंड अतंर्गत मोतीपुर पंचायत के फकीराना स्थित शिशु निकेतन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश, करजाईन थाना अध्यक्ष लालजी प्रसाद, हरिराहा पंचायत के मुखिया खुशबू कुमारी, मोतीपुर मुखिया रामचंद्र राम, मोतीपुर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह, समाजसेवी विकास कुमार टुनटुन, ज्योति कुमार उर्फ लब्लू झा आदि मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को विद्यालय के शैक्षिक निदेशक नीरज कुमार, प्राचार्य अमर कुमार ठाकुर तथा शिक्षकों के द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसे नियंत्रण में लाने हेतु हर एक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। वही विद्यालय द्वारा किए गए ऐसे कार्यक्रम की सराहना किया। वहीं थानाध्यक्ष ने लोगों से निश्चित गति सीमा में गाड़ी को चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने आदि बातें कही गई। संबोधन के पश्चात बच्चों द्वारा सड़क पर चल रहे बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक को गुलाब फूल देकर एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पंपलेट देकर उन्हें बताया गया की हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एवं एक निश्चित गति सीमा में गाड़ी को चलाएं।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार, शिवम मिश्रा, दीपक झा, रवि शंकर पांडे, रेनू यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]