रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया गया है कि निर्मली शहर वार्ड 06 निवासी सूरज दास की पत्नी पवनी देवी को बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा के बाद प्रसव हेतु अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात एएनएम जीएनएम ने जांच पड़ताल किया और जल्द प्रसव होने की बात कही। लेकिन प्रसव के दौरान बच्चे का मौत हो गया। प्रसूता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात एएनएम जीएनएम और ममता के द्वारा प्रसव में लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते प्रसव के दौरान नवजात शिशु के माथे पर ब्लेड लग गया, जिस कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 और स्थानीय पुलिस को भी दिया।
जानकारी मिली है कि सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। इधर मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच पड़ताल किया जा रहा है।