सुपौल: हंसवाहिनीं विद्यासागर स्कूल का मनाया गया 36वां वार्षिकोत्सव, आयोजित हुए कई कार्यक्रम

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के निर्मली स्थित हंसवाहिनी विद्यासागर का 36वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पटना के डीएसपी विनय रंजन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सुपौल के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर, मिथिलेश कुमार झा, अतुल कुमार वर्मा, निर्मली व बेलही सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार, चंदन कुमार, गुणसागर साहू, विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि और हंसवाहिनी विद्यासागर के फाउंडर राम प्रकाश साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत व मंच संचालन वर्ग 9 की छात्रा भावना नहाता और वर्ग 7 की छात्रा सोनाक्षी नाहर ने की। 

इस दौरान विद्यालय के प्रांगण की साज सज्जा अद्भुत देखने को मिली। नन्हे-मुन्ने कलाकारो से सजा मंच प्रवेश द्वार पर ही सुसज्जित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों का स्वागत गान के साथ किया गया। स्वागत गान के उपरांत प्री प्राइमरी के बच्चों ने स्वागत डांस के साथ तमाम अथितियो का स्वागत किया। उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीनियर छात्र छात्राओं के द्वारा अथितियोंं व अपने परिजनों के आकर्षण विद्यार्थियों ने संगीत, वेस्टर्न बिट्स और ईस्टर्न के साथ भारत के प्रमुख नृत्य के रूप में जैसे ओडिशी, बिहार का प्रसिद्ध पर्व छठ पूजा, झिझिया, आरंभ है प्रचंड भक्ति, बेटियां, मां आदि नियुक्तियों से रंगमंच से आकर्षण प्रस्तुत पेश की। विद्यार्थियों ने समाज को जागरूक करने के लिए व आज के पीढ़ी को अपने बुजुर्गो के साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील करते हुए अनपढ़ नेता पे एक नाटक प्रस्तुत किया। वहीं वर्ग 7 के छात्र के द्वारा माइंड एक्ट डांस के जरिए अपने स्वतंत्रता सेनानी पे आधारित नृत्य प्रस्तुत पर तमाम अभिभावक व अतिथियों ने ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना के डीएसपी विनय रंजन ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति को खूब सराहा। साथ ही अपने संबोधन में विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की सराहना की। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सुपौल के जिलाध्यक्ष ने कहा की यह आज के बच्चे कल का देश का भविष्य हैं, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं विद्यालय के फाउंडर ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों छात्र छात्राओं के जोश और लगन की सराहना के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करके को कहा अनुशासन पर आज के बच्चे कल के देश की रोशनी हैं उन्हें अच्छा नागरिक बनना अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी हैं जिससे हम आपस में संतुलन कर निभायेंगे।

विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने अतिथियों का स्वागत पाग, चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित करने के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक का स्वागत करते हुए बच्चों का वार्षिक परीक्षा रिपोर्ट की प्रस्तुति के साथ ही 36वें वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन में नृत्य शिक्षक सहनबाज जी के योगदान को सराहा साथ ही साथ संगीत शिक्षक सुनील जी और विद्यालय के तमाम सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

मौके पे विद्यालय के सभी शिक्षक मीनू झा, जूली, खुशी, अन्नू आदि के साथ साथ 2000 की संख्या से अधिक अभिभावक और विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]