रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले में मतदान की प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम तटबंध के अंदर पैदल ही सफर कर नाव के सहारे नदी पार किया जिसके बाद कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव पहुंचे।
इस मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। जिला प्रशासन की टीम पूरे काफिले के साथ कोसी तटबंध के अंदर बसे सदर प्रखंड के बलवा पंचायत के सुकैला गांव पहुंचे। जहां स्थापित बूथ का निरीक्षण किया साथ ही वहां के मदाताओं के बीच स्वीप गतिविधि के तहत् मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे डीएम कौशल कुमार ने कहा कि इस बार जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है। मतदान राष्ट्रीय त्योहार है।
इस मौके पर मौजूद लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गयी, कहा कि 7 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। तभी गाँव और समाज सशक्त और मजबूत बनेगा। साथ ही चुनाव से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
मौके पर एसपी शैशव यादव, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।