रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की पहल की जा रही है। कई तरह के कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। ताकि मतदान के प्रति लोगों का रुझान बढ़ सके और मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसी कड़ी में आज मतदाता को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। जिसमे डीएम एसपी सहित तमाम अधिकारी शाइकिल रैली में भाग लिया। साइकिल रैली को डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
साइकिल रैली सुपौल शहर में अवस्थित बीएसएस कॉलेज सुपौल मैदान से शुरू होकर किशनपुर सीएचसी तक पहुंची। साइकिल रैली करीब 12 किलोमीटर तक दूरी तय किया। जिसमे डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव सहित तमाम अधिकारी और नेहरू युवा केन्द्र के वोलेंटियर्स तथा अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान मेरा वोट, मेरा अधिकार को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोगों से आगामी 7 मई को मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट करने की अपील की गई।