न्यूज़ डेस्क सुपौल:
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज सुपौल जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। जिसके बाद अब सुपौल लोकसभा के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को मतगणना के दिन होगा। इस दौरान जिले में मतदान का प्रतिशत करीब 62.40 रहा।
वहीं मतदान के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत का सांस लिया। मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार की संध्या डीएम कौशल कुमार ने कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया को बताया कि शाम 06 बजे तक 62.4 प्रतिशत मतदान हुई। इसके अलावा पोस्टल बैलेट शामिल है। कहा कि जिले भर में एक जगह गोपालपुर सिरे में कुछ लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान नहीं किया।
हालांकि गोपालपुर सिरे के उक्त मतदान केंद्र संख्या 211 पर फिर भी 06 लोगों ने मतदान किया है, इस कारण इसे मतदान का बहिष्कार नहीं कहा जा सकता। बांकी सभी जगहों पर मतदान ठीक ठाक रहा।
वहीं इस दौरान एसपी शैशव यादव ने कहा कि जिले भर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का व्यापक प्रभाव रहा। कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह:
मतदान को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। 80 वर्षीय वृद्ध से लेकर दिव्यांग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पीछे नहीं रहे। इसके अलावा पहली बार मतदान कर रहे युवाओं तथा युवतियों के बीच भी मतदान को लेकर काफी जोश देखा गया।