सुपौल: जानलेवा बन रहा जर्जर सड़क, लोगों ने सड़क बनवाने की मांग की

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

एनएच 106 सड़क एलाइनमेंट के बाद छोड़ी गई पुरानी सड़क जर्जर और जानलेवा साबित हो रहा है। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाने के कारण इसपर अब हर दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। बाबजूद इसके पथ निर्माण विभाग या प्रशासन द्वारा इस दिशा के कोई भी ठोस पहल नहीं किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोग सहित राहगीर अक्रोशित हैं।

दरअसल जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 106 सड़क का साल भर पहले कमलपुर गांव के पास एलाइनमेंट किया गया। जिसमे करीब आधा किलोमीटर नई सड़क बनाकर एनएच 106 सड़क को सीधा किया गया है। इस तरह एनएच 106 सड़क अब चकाचक हो चुकी है। लेकिन सड़क एलाइनमेंट के बाद जिस टेढ़ी मेढी पुरानी सड़क को छोड़ दिया गया है वह पुरानी वाली सड़क अब विभागीय उपेक्षा के कारण जर्जर और जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। जबकि पुरानी सड़क पिपरा से किसनपुर प्रखंड को जोड़ती है। लिहाजा इस पथ से हजारों लोगों की आवाजाही हर दिन होती है।साथ ही कई पंचायतों से स्कूली छात्र छात्राओं भी इस सड़क से होकर पढ़ने जाता है।

आलम यह है की सड़क में बड़े गड्ढे हो जाने के कारण हर दिन इसपर दुर्घटना घटती रहती है। ऐसे में इस पथ से गुजरना खतरे से भरा हुआ है। बाबजूद पथ निर्माण विभाग या प्रशासन और सरकार के द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे लोग अक्रोशित हैं। राहगीरों ने सरकार से इस पिपरा किसनपुर पथ को दुरुस्त करने की मांग की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]