न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में धरहरा मंदिर सहित दर्जनों गांवों से NH 106 सड़क को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क की स्थिति बारिश के वजह से अत्यधिक खराब हो गयी है। खतरनाक बनी एप्रोच सड़क के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बता दें कि गणपतगंज बाजार में NH 106 का नवीनीकरण होने के बाद सड़क को ऊंचा कर दिया गया है, जिसके वजह से धरहरा की तरफ से आने वाली सड़क काफी नीचे हो गया है। इस कारण उक्त सड़क से NH 106 सड़क पर चढ़ने हेतु विभिन्न गाड़ियों सहित राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि सड़क ऊंचा होने की वजह से उस चढ़ान पर कई बार हादसा भी हो चुका है।
हालांकि न्यूज एक्सप्रेस बिहार में पूर्व में सड़क के दयनीय स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद NHAI के द्वारा सड़क के एप्रोच पर राबिश गिराकर चलने लायक बना दिया था। लेकिन विगत 6 दिनों से हो रहे लगातार बारिश के कारण राबिश की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गया है और रास्ता कीचड़मय हो गया है। कीचड़मय होने के कारण कई छोटी गाड़ियां पलट चुकी है और गाड़ियों को सड़क पर चढ़ने में परेशानी भी हो रही है। इसके बावजूद NHAI के द्वारा इसका मरम्मती नहीं करवाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गणपतगंज बाजार के मुख्य चौराहा पर NH 106 सड़क के नवीनीकरण होने के बाद उसे काफी ऊंचा कर दिया गया है। बारिश होने के कारण सड़क कीचड़मय हो गया है जिस कारण लोगो और गाड़ियों को मुख्य सड़क पर चढ़ने में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। एप्रोच सड़क की गहराई ज्यादा होने के कारण वाहन चालकों को गणपतगंज बाजार से धरहरा आने-जाने पर दिक्कत हो रही है। विशेष रूप से स्कूटी, सीटी रिक्शा और छोटी चक्का वाली कार को सड़क पर चढ़ने में दिक्कत हो रही है। गाड़ियां सड़क पर चढ़ते वक्त स्लीप कर रही है। लोगों का मांग है कि इस एप्रोच को जल्द पिचिंग कर उसे समतल बनाया जाय।