सुपौल: NHM कर्मियों का विभिन्न मांगो को लेकर आज से अनिशितकालीन धरना

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के पिपरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में दर्जनों एनएचएम कर्मियों ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही आज से अनिशितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है। धरना के शामिल एनएचएम कर्मियों ने बताया की उनकी मुख्य मांग सामान काम का सामान वेतन है। जब तक सरकार द्वारा उनके मांगों को नहीं माना जाएगा धरना जारी रहेगी।

धरना में शामिल एनएचएम कर्मियों ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों में पैदल चलकर जाना पड़ता है, जिसके वजह से समय पर वर्क करना संभव नहीं हो पाता है और मोबाइल नेटवर्क सही से काम नहीं करता है। कहा कि इसके चलते FRAS एप्प के माध्यम से वे लोग फेस अटेंडेंस करने में परेशान हो रहे है। ऊपर से सामान काम का सामान वेतन भी नहीं दिया जाता है। उनकी बातों को विभाग द्वारा अनसुनी की जाती रही है। इसी सब बातों को लेकर विभिन्न मांगों के समर्थन में NHM कर्मियों द्वारा आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। कहा जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा धरना जारी रहेगी। धरना में शामिल एन एच एम कर्मियों ने बताया इसकी लिखित जानकारी सीएचसी प्रभारी और सिविल सर्जन को भी दे दी गई है।

इस दौरान नीलम सयानी, चांदनी कुमारी, पिंकी कुमारी, परियोजना कुमारी, रीमा कुमारी, सुषमा कुमारी, खुश्बू कुमारी, नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, सुरेंद्र कुमार दीपक शर्मा, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]