सुपौल: इंडिया गठबंधन का प्रतिरोध मार्च, सरकार के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

राज्य में लगातार बढ़ती अपराधिक घटना और लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को सुपौल में इंडिया गठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार के अध्यक्षता में प्रतिरोध मार्च सदर बाजार के गांधी मैदान से निकलकर सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय तक पहुंची। जहां जिला प्रशासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के तमाम दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। इससे आम लोग दहशत में जी रहे हैं। इसका मुख्य वजह थके हुए लोग शासन व्यवस्था में है। और रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिसने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। बाबजूद इसके सरकार गहरी नींद में है। वक्ताओं ने कहा कि आम लोगों के सरोकार से जुड़े इन तमाम मुद्दों को लेकर आज इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और समाहरणालय पहुंच जिला प्रशासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]