रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल सदर थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को देसी पिस्टल, 22 कारतूस, चाकू व दबिया के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में सुपौल एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को सदर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी निर्दोष यादव पिता हरेराम प्रसाद यादव ब्रहमस्थान वार्ड नं0-16, अपने 3-4 अपराधकर्मी साथी के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एक लॉज में इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर उनके निर्देशानुसार एसडीपीओ सुपौल के निगरानी में थानाध्यक्ष सुपौल अपने दल-बल के साथ उक्त ठिकाने पर घेराबंदी कर छापामारी शुरू की गई।
एसपी ने बताया कि छापामारी के क्रम में सुपौल थानाक्षेत्र के कुल 5 अपराधकर्मी क्रमश: 1. निर्दोष यादव उर्फ सुभाष यादव पिता- हरेराम प्रसाद यादव ब्रहमस्थान वार्ड नं0-16, 2. विनोद कुमार पिता रामनारायण यादव ब्रहमस्थान वार्ड नं0-16, 3. सौरम सिंह पिता स्व० आशोक सिंह महावीर चौक वार्ड नं0-10, 4. रौशन कुमार पिता अरुण मंडल नगर परिषद वार्ड नं0-13, 5. संतन कुमार पिता-स्व० अमित कुमार उर्फ शिव शंकर मुखिया नया नगर वार्ड नं0-14 सभी को हिरासत में लिया गया। बताया कि ये सभी एक चौकी पर हथियार को खोलकर रखे हुये थे। उस चौकी से एक लोडेड देसी पिस्टल, अनलोड करने पर मैगजीन से 06 कारतूस, 02 नैरेल, 02 स्लाईडर, दो पिस्टल का खुला हुआ बॉडी तीन खाली मैगजीन, तीन जोड़ा स्टॉक, 02 स्प्रींग, 02 स्टींग गार्ड, 01 ट्रिगर गार्ड, 16 कारतूस, तीन टेकुआ, बॉडी स्लाईडर पीन-02 पीस, स्क 10 पीस, एक कैची लाल रंग का एक चाकू मुड़ने वाला, एक लोहा का बड़ा दबिया, स्क्रू ड्राइवर-01, एक छोटा स्क्रू ड्राइवर-01 मोबाईल-07, मोटरसाईकिल 01 बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापामारी दल में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष महफूज आलम, पुअनि सत्येन्द्र चन्द्र उपाध्याय, थाना सशस्त्र बल व डीआईयूटीम शामिल थे।