सुपौल: जाति जनगणना और आरक्षण को लेकर राजद का धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जाति जनगणना और आरक्षण की मांग को लेकर आज राजद ने धरना और प्रदर्शन किया है। सुपौल जिला मुख्यालय स्थित डिग्री चौक के समीप राजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता धरना पर बैठ कर प्रदर्शन किया है।

धरना में शामिल राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे देश मे जाति जनगणना होना चाहिए साथ ही कहा कि बिहार में जाति जनगणना के बाद 65 प्रतिशत आरक्षण जो लागू की गई थी उसे नौवीं अनुसूचि में शामिल किया जाय। इस दौरान धरना में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेवाजी भी की।

वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया है। कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि गरीब शोषित और वंचित लोगों को आरक्षण का लाभ मिले। कहा कि जाति जनगणना से ही देश भर में जातियों की स्थिति का पता चल पाएगा और उसके बाद उस आधार पर विभिन्न जातियों को लाभ मिल पायेगा। लेकिन केंद्र सरकार इस दोनो मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं इसी के विरोध में आज धरना और प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान पूर्व विधायक यदुवंश यादव ने जिला प्रशासन द्वारा अम्बेडकर चौक पर धरना की अनुमति नहीं दिए जाने पर दुख व्यक्त किया है। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अम्बेडकर चौक पर जानबूझकर धरना करने की अनुमति नहीं दी। धरना में सैकड़ों की संख्यां में राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]