न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र के एनएच 106 मुख्य मार्ग पर केदार चौक के पास एक कपड़ा व्यवसाय के एजेंट से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार रविवार रात को कटिहार जिले के ग्रोडीया हॉल सेल के कलेक्शन एजेंट विष्णु देव साह सुपौल के करजाइन बाजार में कपड़ा व्यापारियों से 44 हजार रुपये की राशि एकत्र करने के बाद मुन्ना डीलक्स बस से बीरपुर की ओर जा रहे थे।
बस जब केदार चौक के पास पहुंची तब दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रुकवा दिया। उनमें से तीन अपराधी बस में चढ़ गए और हथियार के बल पर एजेंट से उसके बैग में रखे 44 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित एजेंट ने करजाइन थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित को पुलिस वाहन में बिठाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह सुपौल के अलावा सूर्यापुर, प्रतापगंज और अन्य स्थानों से कपड़ा व्यापारियों से पैसा एकत्र करके बीरपुर जा रहा था, जहां रात्रि विश्राम के बाद वह सोमवार को कटिहार लौटने वाला था।
इधर, घटना के बाद पुलिस की जांच करीब चार घंटे तक चली और पीड़ित एजेंट ने मीडिया को लूट की पूरी जानकारी दी। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए लगातार जांच में जुटी हुई है।