सुपौल: खाद्यान्न के लिए डीलर के घर पहुंचे लाभुकों ने डीलर पर लगाया मारपीट का आरोप, कम खाद्यान्न देने की शिकायत पर किया मारपीट

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के छातापुर प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत में वार्ड नं चार के दर्जनों लाभुकों ने डीलर पर मनमानी करने और कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया है। लाभुकों का आरोप है कि इस बात की शिकायत करने पर डीलर के परिजनों द्वारा मारपीट भी किया गया है। जिससे लाभुक डरे और सहमे हुए हैं। लाभुकों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष सह जविप्र के दुकानदार (डीलर) की दबंगई ने हद पार कर दी है। यही कारण है कि डीलर की मनमानी के खिलाफ पंचायत के वार्ड नंबर चार के दर्जनों राशन कार्डधारीयों में भारी आक्रोश है।

मौके पर मौजूद लाभुकों ने बताया है कि पैक्स अध्यक्ष सह डीलर बिन्देश्वरी सिंह द्वारा प्रति यूनिट कम खाद्यान्न दिया जाता है। कहा कि प्रति यूनिट एक किलोग्राम अनाज की कटौती डीलर द्वारा की जाती है। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर खाद्यान्न के लिए पहुंचे तीन लाभुकों के साथ डीलर सहित उनके परिजनों ने मारपीट भी किया है। इतना ही नहीं लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा सड़ा-गला चावल दिया जा रहा है जो खाने लायक नहीं है। जिससे दर्जनों लाभुक परेशान हैं।

वहीँ इधर इस मामले को लेकर पूछने पर पैक्स अध्यक्ष सह डीलर बिन्देश्वरी सिंह ने बताया कि मारपीट का आरोप झूठा है। किसी लाभुक के साथ मारपीट नहीं किया गया है और न ही किसी लाभुक को कम अनाज दिया जाता है। कहा जो खाद्यान्न उसे गोदाम से मिल रही है वही वितरण कर रहे हैं।

हालांकि इस मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]