न्यूज डेस्क सुपौल:
राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज एनएच 131 पर प्लाई मिल के समीप रविवार को कार एवं मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें कार सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला व दो पुरुष शामिल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान त्रिवेणीगंज बाजार के वार्ड 20 निवासी ड्राइवर मोहन कुमार, प्रवीण सोनी एवं उनकी मां तारा देवी के रूप में हुई। हालांकि कार पर सवार एक बच्चा भी था जो सुरक्षित है। वही मोटरसाइकिल सवार की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा वार्ड नं 14 निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार कार पिपरा तरफ से सिमराही की तरफ जा रहा था, इसी क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया, जिसमें कार ड्राइवर और आगे बैठे एक व्यक्ति और एक महिला को गंभीर चोट लग गया। बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के अगले हिस्सा का परखच्चा उड़ गया।
जानकारी देते हुए कार सवार प्रवीण सोनी ने बताया कि वे अपने गाड़ी से त्रिवेणीगंज से दरभंगा जा रहे थे। इसी क्रम में गणपतगंज प्लाई मिल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया। बताया कि इस हादसे में वे, उनके ड्राइवर और उनकी मां घायल हो गई। कहा कि साथ मे एक बच्चा भी था जो सुरक्षित है।
वहीं मोटरसाइकिल चालक ने बताया कि हम गणपतगंज से पिपरा जा रहे है थे, इसी क्रम में सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर हमे टक्कर मार दिया। बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस बाबत राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हमे इस दुर्घटना के बारे में जानकारी नही है।