न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के किसनपुर प्रखंड के लक्षमिनियां में आज अमात विकास परिषद के सौजन्य से अमात जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बिभिन्न जिलों से अमात जाति के सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सहित अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व श्रद्धेय छियान्तर राय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संगठित होने और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में अमात जाति की सहभागिता कैसे हो इस पर विचार विमर्श करना रहा।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में अमात जाति की भूमिका राजनीति में समुचित रूप से नहीं है। इसके लिए संगठित होना बेहद जरूरी है। जब तक हमारे जाति के लोग शिक्षित और संगठित नहीं हो जाता तब तक समाज का उत्थान नहीं हो पायेगा। कहा कि हमारी समुचित आबादी होने के बाबजुद हमे राजनीतिक पार्टी द्वारा समुचित हक नहीं दिया जाता है। जिसके लिए हमे एकजुट होना होगा। तभी हमे हमारा हक मिलेगा। सम्मेलन में हजारों की संख्यां में लोगों ने भाग लिया।