सुपौल में प्रगति यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल में 298 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास  और विकास कार्यों का निरीक्षण किया, पढ़े मिनट टू मिनट कार्यक्रम

न्यूज डेस्क सुपौल:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी 2025 को अपनी प्रगति यात्रा के तहत बिहार के सुपौल जिले का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने जिले के बकौर वार्ड नंबर 5 और जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित टाउन हॉल परिसर से 298.0729 करोड़ रुपये की 210 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 13422.75 लाख रुपये की 52 योजनाओं का उद्घाटन और 16384.54 लाख रुपये की 158 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रमुख कार्यक्रम और निरीक्षण

भेजा-बकौर पुल का हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले के सदर प्रखंड के बकौर में पूर्वी कोसी तटबंध की कोसी नदी पर निर्माणाधीन भेजा-बकौर पुल का हवाई सर्वेक्षण कर इसकी प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बकौर के वार्ड संख्या 5 स्थित बिजलपुर पुनर्वास टोला का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

जल-जीवन-हरियाली योजना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने परसौनी सार्वजनिक पोखर के चारों तरफ बनाए गए सीढ़ी घाट, पेवर ब्लॉक पैदल मार्ग और पोखर के उड़ाही कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने पोखर के चारों ओर किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्माण लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

जीविका दीदियों से मुलाकात

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। जीविका दीदियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 में बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन उनकी सरकार ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर इसे बढ़ाया। आज बिहार में 10.61 लाख समूह सक्रिय हैं, जिनसे 1.35 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

प्रमुख उद्घाटन और योजनाएं

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत सांकेतिक चेक और स्वीकृति पत्र वितरित किए।

आर्थिक योजनाएं:

● अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण राहत अनुदान योजना।
● 554 जीविका समूहों को 13.85 करोड़ रुपये का बैंक ऋण।
● सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1.72 करोड़ रुपये का चेक और ई-रिक्शा।
● बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 2.03 करोड़ रुपये का चेक।

विभिन्न योजनाओं के तहत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बासगीत पर्चा, मखाना भंडारण गृह के चेक, कृषि योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं।

शैक्षणिक और सामाजिक कार्य

● परसौनी के प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य।
● सुपौल जिला प्रशासन की लोक शिकायत निवारण पुस्तिका “समाधान 2025” का विमोचन।
● “टॉयलेट क्लीनिक एक समाधान” पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण।

सुपौल में बाईपास और फ्लाईओवर परियोजनाएं

मुख्यमंत्री ने त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार और पिपरा में प्रस्तावित बाईपास रोड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों बाईपास की लंबाई 6 किलोमीटर होगी, जिनकी अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, सिमराही बाजार में 95 करोड़ रुपये की लागत से 1.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

डेयरी संयंत्र और नगर भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने सुपौल में 24.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सुधा डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया। इससे प्रतिदिन 1-2 लाख लीटर दूध प्रसंस्करण की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, उन्होंने 888.31 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नगर भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

खेलकूद और सार्वजनिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने सुपौल के आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम के बेहतर जीर्णोद्धार और खेल-कूद से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

टाउन हॉल का उद्घाटन एवं नियुक्ति पत्र वितरण

मुख्यमंत्री ने सुपौल के 888.31 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नगर भवन (टाउन हॉल) का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। नवनिर्मित नगर भवन में ही 15 नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका, वृहद् आश्रय गृह, सुपौल के अंतर्गत 15 नवनियुक्त बाल गृह (बालक) कर्मी तथा 54 नवनियुक्त गृह रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ नवनियुक्त कर्मियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर भवन परिसर से ही सुपौल जिला से संबंधित विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

समीक्षा बैठक

सुपौल में प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास विभाग के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्रीमती रेणु देवी, समाज कल्याण मंत्री सह सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक रामविलास कामत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक श्रीमती वीणा भारती, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एन० विजयालक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुड्कलकट्टी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, कोसी प्रमंडल के आयुक्त  राजेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार, सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]