राघोपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क सुपौल:

सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत गम्हरिया उपशाखा नहर के किनारे गुरुवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार और वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया।

शव की पहचान नहीं, हत्या की आशंका

ग्रामीणों के अनुसार, जब सुबह कुछ लोग नहर किनारे पहुंचे तो उन्होंने एक अज्ञात महिला का शव देखा। शव की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी महिला की पहचान नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

पुलिस कर रही जांच, हत्या के पीछे क्या वजह

इस मामले पर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है ताकि महिला की पहचान हो सके और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]