एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में धूमधाम से मना ‘कलर फेस्ट’ – होली मिलन समारोह

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के नगर पंचायत सिमराही स्थित एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में रंगों के महापर्व होली के उपलक्ष्य में ‘कलर फेस्ट – होली मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में रंगों की बौछार और फाग के मधुर गीतों ने ऐसा समां बांधा कि पूरा विद्यालय परिवार उल्लास से झूम उठा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने मिलकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।

रंगों से सराबोर हुआ विद्यालय परिसर

कार्यक्रम की शुरुआत रंग-अबीर से हुई, जहाँ छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाया और होली की शुभकामनाएँ दीं। चारों ओर गूँज रहे फागुन के लोकगीतों और ढोलक की थाप ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न होली गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण होली के रंग में रंग गया।

चेयरमैन महादेव मेहता ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने अपने संबोधन में कहा, “होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है। जैसे अलग-अलग रंग मिलकर होली को खूबसूरत बनाते हैं, वैसे ही हमें भी अपनी विविधताओं पर गर्व करते हुए देश की एकता बनाए रखनी चाहिए।” उन्होंने सभी को प्रेम और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

प्राचार्य किसलय रवि ने छात्रों को दिया सद्भावना का संदेश

विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक एवं प्राचार्य किसलय रवि ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह पुरानी रंजिशों को भुलाकर नए सिरे से रिश्तों की शुरुआत करने का अवसर भी है। हमें इस पर्व को प्रेम और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से बचना चाहिए।” उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाएँ और इसके सांस्कृतिक महत्व को समझें।

छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाटक की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। रंजित लामा, काजल राउत, मनीषा झा, गौरव कुमार, सुधांशु वर्मा, पप्पू कुमार सहित अन्य छात्रों ने लोकगीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल संगीतमय हो गया।

इस पूरे कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मौके पर रंजित लामा, काजल राउत, मनीषा झा, गौरव कुमार, सुधांशु वर्मा, पप्पू कुमार सहित सभी विद्यालय कर्मियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।

Leave a Comment