केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से मौत, जमीन विवाद में भाई ने भाई पर चलाई गोली

न्यूज डेस्क भागलपुर:

बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में हुई, जहां पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि बात खून-खराबे तक पहुंच गई।

क्या है पूरा मामला

मृतक की पहचान विश्वजीत यादव के रूप में हुई है, जबकि गोलीबारी में घायल होने वाले व्यक्ति जयजीत यादव हैं। दोनों सगे भाई थे और रिश्ते में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे लगते थे। इस घटना में दोनों भाइयों की मां चिना देवी भी बीच-बचाव करते हुए गोली लगने से घायल हो गईं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भाई-भाई के बीच झगड़ा पहले पानी के विवाद को लेकर शुरू हुआ, लेकिन असल में यह विवाद जमीन से जुड़ा हुआ था, जो काफी समय से चला आ रहा था। कहा जा रहा है कि बुधवार की रात भी इसी मुद्दे पर दोनों भाइयों में कहासुनी हुई थी, जो गुरुवार की सुबह हिंसक झड़प में बदल गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से गोली चली और इस फायरिंग में विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

मां को भी लगी गोली, हालत गंभीर

झगड़े के दौरान जब गोलीबारी शुरू हुई, तो दोनों भाइयों की मां चिना देवी बीच-बचाव करने आईं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें भी गोली लग गई। घायल मां और बेटे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव

गोलीबारी की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला जमीन विवाद का लग रहा है, लेकिन गोली किसने पहले चलाई, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

परिवार में मातम, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता

मृतक विश्वजीत यादव की पत्नी मनीषा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार पहले से ही जमीन विवाद को लेकर परेशान था और अब इस झगड़े ने उनके पति की जान ले ली। मनीषा ने दुख जताते हुए कहा, “मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब मैं उन्हें कैसे पालूंगी?”

ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस चौकसी बढ़ाई गई

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया, “हमें सुबह करीब आठ बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि पानी या जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ, जो बाद में गोलीबारी में बदल गया। हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।”

Leave a Comment