



न्यूज डेस्क सुपौल:
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गर्मी के मौसम में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार और अमृतसर के बीच एक विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 6 ट्रिप के लिए निर्धारित की गई है और इसका संचालन 21 मई 2025 से प्रारंभ होगा।

गाड़ी संख्या 05736 / 05735 – कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन राघोपुर और सरायगढ़ होते हुए दोनों दिशाओं में चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को विशेष रूप से मिथिलांचल, सीमांचल और उत्तर बिहार के इलाकों से उत्तर भारत जाने के लिए एक और विकल्प मिलेगा। ट्रेन के शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है।

ट्रेन संचालन की समय-सारणी:
- कटिहार से अमृतसर (गाड़ी संख्या 05736):
21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। - अमृतसर से कटिहार (गाड़ी संख्या 05735):
23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
प्रमुख ठहराव (स्टेशनों की सूची):
यह ट्रेन जिन स्टेशनों पर ठहरेगी, वे हैं:
पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला छावनी, राजपुरा, डंडारी कलां (लुधियाना), जालंधर और व्यास।
बुकिंग शुरू:
इस ट्रेन की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग दोनों दिशाओं से शुरू कर दी गई है। यात्री IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट बुक करा सकते हैं।
यात्रियों में उत्साह:
इस ट्रेन के शुरू होने से सीमांचल और मिथिलांचल से उत्तर भारत की यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी। लंबे समय से इस रूट पर सीधी ट्रेन की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है।