



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, सुपौल द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर सदर प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत स्थित केंद्र संख्या 36 पर “सखी वार्ता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बसबिट्टी, तेलवा एवं पिपरा खुर्द की आंगनबाड़ी सेविकाएं और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें वन स्टॉप सेंटर (OSC), हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन (HUB), महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, सामाजिक पुनर्वास कोष योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना और ई-श्रम कार्ड जैसी योजनाएं शामिल थीं।
उन्होंने सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आवेदन पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए इसे एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि यह लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बड़ी बाधा है। कार्यक्रम के माध्यम से बेटा-बेटी में भेदभाव और महिला-पुरुष असमानता को समाप्त करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।
केन्द्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करते हुए महिलाओं से अपनी चुप्पी तोड़ने और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने माहवारी स्वच्छता पर भी विशेष रूप से किशोरियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ मो. तारिक सिद्दीकी, लेखा सहायक सुशांत कुमार, महिला पर्यवेक्षिकाएं, सेविकाएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।