वीरपुर में भव्य राखी उत्सव, हजारों बहनों ने बांधी राखी – संजीव मिश्रा ने दिया सुरक्षा, सेवा और विकास का संकल्प

न्यूज डेस्क सुपौल:

सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर में शुक्रवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यथासंभव काउंसिल द्वारा एक भव्य राखी उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन वीरपुर के एक निजी होटल परिसर में हुआ, जहां सुबह से ही दूर-दराज़ के गांवों और कस्बों से महिलाएं और बहनें पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर पहुंचने लगीं। धीरे-धीरे कार्यक्रम स्थल हजारों महिलाओं से खचाखच भर गया और माहौल भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और उल्लास से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम का केंद्रबिंदु यथासंभव काउंसिल के राष्ट्रीय संरक्षक संजीव मिश्रा रहे, जिनकी कलाई पर सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया। एक-एक करके हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा को राखी बांधी, तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर दीर्घायु, खुशहाली और सफलता का आशीर्वाद दिया। इसके जवाब में संजीव मिश्रा ने सभी बहनों को वचन दिया कि वे उनके सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।

अपने संबोधन में संजीव मिश्रा ने भावुक शब्दों में कहा, “आज का दिन मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक है। हजारों बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल है। मैं न केवल आपके मान-सम्मान की रक्षा करूंगा बल्कि छातापुर और वीरपुर क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करने और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे रोजगार, शिक्षा और प्रशिक्षण के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।

अपने संबोधन के अंत में श्री मिश्रा ने कहा, “यह राखी मेरे लिए केवल परंपरा नहीं, बल्कि एक पवित्र जिम्मेदारी है। यह रिश्ता अब किसी मंच या प्रचार तक सीमित नहीं, बल्कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी धरोहर है। मैं आप सभी बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि हर परिस्थिति में आपकी आवाज़ बनकर खड़ा रहूंगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”

राखी उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत, प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मधुर लोकगीतों की धुनों पर दर्शक भी झूम उठे।

आयोजन स्थल को रंग-बिरंगे फूलों और बैनरों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। बहनों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन पर्व को खास बना गया, बल्कि पूरे क्षेत्र में भाई-बहन के रिश्ते की नई मिसाल कायम कर गया।

कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया। आयोजन में कार्यक्रम संचालन डॉ. रेजा फैजी एवं विकास कुमार ने किया। आयोजन में कविता मिश्रा, मुकुंद ठाकुर, मिंटू झा, विनय मंडल, मनीष कुमार, विवेक लालू राय, मोनू मिश्रा, दीपक दिलवर, गुलशन झा, राजा, धर्मेन्द्र, कोशिक, भारती, हरीशंकर यादव, पिंकी सहित हजारों महिलाएं एवं अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment