औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों में भारी आक्रोश, पूरे गाँव के लोगों ने किया इसका विरोध

Report: Amresh kumar|Supaul

सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने का निर्देश जारी किया है। जिसमे सुपौल जिले के दो प्रखंडों सरायगढ़ भपटियाही के सरायगढ़ मौजा और पीपरा प्रखंड के विशनपुर मौजा में कुल 498 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है। जिसमें से पीपरा प्रखंड के बिशनपुर मौजा में 248 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की बात सामने आ रही है। इसको लेकर बिशनपुर मौजा के सैकड़ों किसानों में भारी आक्रोश है।

बिसनपुर के तमाम किसानों ने इसको लेकर आज एक सामूहिक बैठक किया है और कहा है कि वे लोग किसी भी हाल में अपनी जमीन सरकार को अधिग्रहण करने नहीं देंगे। किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय करके आवेदन की प्रतिलिपि भारत सरकार, राज्य सरकार, सांसद, विधायक और जिला पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग को भी भेज दिया है।

किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकास के नाम पर जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है उस जमीन से उसकी रोजी रोटी चलती है। जमीन अधिग्रहण किये जाने के बाद किसान सड़क पर आ जाएंगे। स्थानीय लोगों ने कहा है कि उसके पास जमीन का छोटा छोटा टुकड़ा है। जिसमे खेतीबाड़ी और साग सब्जी उपजाकर रोजी रोटी चला रहे हैं। बसने के लिए उसके पास जमीन भी नहीं है। ऐसे में विशनपुर मौजा का 248 एकड़ जमीन अधिग्रहण होने से यहां के लोग दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो जाएंगे। इसी को लेकर आज विशनपुर गाँव के मध्य विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों किसानों ने बैठक किया है। और औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का पुरजोड़ विरोध किया है। और सरकार से मांग किया है कि वो अन्य जगह इसके लिए जमीन का अधिग्रहण करें। बिशनपुर मोजा में जमीन अधिग्रहण नहीं किया जाय।

मालूम हो कि सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए पीपरा प्रखंड के विशनपुर मौजा में 248 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की कवायद कर रही है। ताकि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा किया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]