सुपौल: राजद की बैठक में वोटर अधिकार यात्रा की रणनीति तय, 12 स्थानों पर होगा स्वागत

Report: Amresh kumar|Supaul

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला कार्यालय में शनिवार को महागठबंधन की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक यदुवंश कुमार यादव ने की। इस बैठक में आगामी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गहन चर्चा हुई और यात्रा को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि “लोकतंत्र की असली ताकत जनता के वोट में निहित है। हर नागरिक को इस ताकत पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र की नींव है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आम लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का अभियान है।

राजद नेताओं ने बताया कि इस यात्रा के दौरान शहर के 12 स्थानों पर स्वागत स्थल निर्धारित किए गए हैं, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि इससे न केवल आम मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि युवाओं और पहली बार वोट करने वाले नागरिकों में लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी मजबूत होगा।

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ युवा कार्यकर्ताओं और महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि इस यात्रा को जिलेभर में ऐतिहासिक और सफल बनाया जाएगा।

बैठक के अंत में यदुवंश कुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर जनता से जुड़ें, उन्हें मतदान का महत्व समझाएं और अधिक से अधिक लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

Leave a Comment