मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का निरीक्षण करने मरौना पहुंचे सदर एसडीओ, त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश

News Desk Supaul:

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (सुपौल विधानसभा क्षेत्र) इंद्रवीर कुमार शनिवार को मरौना प्रखंड पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजर से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी ली।

एसडीओ ने सबसे पहले बीएलओ द्वारा अब तक प्राप्त कराए गए प्रपत्रों एवं कागजातों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर ही मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्राप्त प्रपत्रों की टीम बनाकर सूक्ष्म जांच की जाए और यदि किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो उसे तत्काल सुधार सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित कार्य अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी योग्य मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची में छूट गया है तो उसका प्रपत्र तत्काल प्राप्त कर नाम जोड़ा जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान एसडीओ ने यह भी कहा कि सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अपने-अपने स्तर से पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी प्रपत्रों की जांच कर आवश्यक सुधार करने के बाद ही उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन पर भेजा जाए।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी एसडीओ को प्रगति से अवगत कराया और भरोसा दिलाया कि निर्धारित समयसीमा में कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय सहित बीएलओ सुपरवाइजर और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment