कोसी क्षेत्र को बड़ी सौगात: अब सहरसा तक चलेगी पाटलिपुत्र-बेंगलुरु और बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस

News Desk Saharsa:  

कोसी क्षेत्र के लिए लंबे समय से उठ रही एक बड़ी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड ने घोषणा की है कि गाड़ी संख्या 22351/52 पाटलिपुत्र-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 19483/84 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का स्थाई विस्तार सहरसा जंक्शन तक कर दिया गया है।

सांसद दिनेश चंद्र यादव की मांग हुई पूरी

सहरसा सांसद दिनेश चंद्र यादव लगातार संसद से लेकर रेलवे मंत्रालय तक इस मांग को उठा रहे थे। उन्होंने कई बार रेल मंत्री को पत्र लिखकर और व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर कोशी क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा था। उनका कहना था कि लाखों प्रवासी मजदूर, छात्र और व्यवसायी सहरसा व आसपास के इलाकों से दक्षिण और पश्चिम भारत की ओर जाते हैं, लेकिन उन्हें पटना या बरौनी तक पहुँचने में भारी दिक्कतें आती हैं। इन दोनों ट्रेनों के सहरसा विस्तार से अब सीधे यात्रा संभव हो सकेगी।

रेल मंत्री द्वारा जारी पत्र

यात्रियों को होगा सीधा लाभ

  • पाटलिपुत्र-बेंगलुरु सुपरफास्ट (22351/52): अब सहरसा से बेंगलुरु तक साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा मिलेगी। दक्षिण भारत में पढ़ाई और नौकरी करने वाले युवाओं के लिए यह ट्रेन वरदान साबित होगी।
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19483/84): सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन अब सहरसा से सीधे अहमदाबाद तक चलेगी। इससे गुजरात में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों और व्यवसायियों को राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों में खुशी

इस फैसले से पूरे कोशी क्षेत्र में खुशी की लहर है। वर्षों से यह मांग उठ रही थी कि सहरसा को बड़े महानगरों से जोड़ा जाए। अब यात्रियों को पटना या बरौनी जाकर ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति

रेल फेन मयंक गुप्ता का मानना है कि इस फैसले से कोशी अंचल की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक प्रगति को गति मिलेगी। व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और छात्रों व नौकरीपेशा लोगों को बड़े शहरों तक आसानी से पहुँचने का अवसर मिलेगा।

Leave a Comment