सुपौल: निर्मली विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक, संवेदनशील बूथों की होगी कड़ी निगरानी

News Desk Supaul:

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को सुपौल के डीएम एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में 41-निर्मली विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मतदान केंद्रों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की गई। इसमें खास तौर पर उन भेद्य टोलों और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करने पर जोर दिया गया, जहां पिछली बार चुनाव के दौरान किसी प्रकार की हिंसा, मतदान बहिष्कार, विधि-व्यवस्था की समस्या या गड़बड़ी की घटनाएं हुई थीं। साथ ही मतदान केंद्रों तक पहुंचने हेतु आवश्यक वाहनों की उपलब्धता और सुरक्षा प्रबंधों पर भी चर्चा की गई।

डीएम एवं एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे भेद्य टोलों की पहचान की जाए जहां किसी व्यक्ति या समूह द्वारा किसी विशेष समुदाय को डराया-धमकाया जाता है। ऐसे मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सभी सेक्टर पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथवार वल्नरेबल और क्रिटिकल पॉइंट्स की मार्किंग करें और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपें। इसके अलावा, आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई समय रहते सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मली, सरायगढ़ भपटियाही तथा राघोपुर भी मौजूद रहे।

Leave a Comment