



News Desk Supaul:
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुपौल सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बुधवार को सुपौल के विभिन्न भेद्य टोला-मोहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से मतदान की स्थिति और संभावित समस्याओं की जानकारी ली।
भ्रमण के क्रम में इंदिरा नगर और मलहद स्थित महादलित टोला में ग्रामीणों से बातचीत की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होता है और किसी तरह की रुकावट या दबाव की स्थिति नहीं रहती। पिछले लोकसभा चुनाव में भी सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था।

अधिकारियों ने स्थानीय बीएलओ से भी बातचीत कर भेद्य मतदाताओं की स्थिति की जानकारी ली। एसडीओ और डीएसपी ने स्पष्ट किया कि मतदान दिवस पर शुरू से ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने जैसी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
भ्रमण के दौरान महादलित टोला में फ्लैग मार्च किया गया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। मौके पर अंचल अधिकारी आनंद कुमार और सुपौल थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद भी मौजूद थे।