बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सुपौल में सुरक्षा चाक-चौबंद, सीमाओं पर 38 चेकपोस्ट, सैकड़ों लाइसेंसी हथियार जमा

News Desk Supaul:

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुपौल जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर विधि-व्यवस्था कोषांग के अंतर्गत जिलेभर में निगरानी और रोकथाम की सख्त व्यवस्था लागू की गई है।

सीमा पर सघन निगरानी: 38 चेकपोस्ट सक्रिय

चुनाव अवधि में अवांछित व्यक्तियों, मादक पदार्थों, अवैध धन और हथियारों की आवाजाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने अंतर-जिला सीमा पर 14 चेकपोस्ट तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 12 चेकपोस्ट स्थापित किए हैं। इसके अतिरिक्त 12 मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं, जहां पुलिस, सशस्त्र बल, उत्पाद विभाग और खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं।

हथियार और कारतूस की जब्ती

चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक प्रशासन द्वारा 3 हथियार (Arms) और 103 कारतूस (Cartridges) जब्त किए जा चुके हैं। जिले के कुल 557 आर्म्स अनुज्ञप्तिधारियों में से 143 लोगों ने अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करा दिए हैं।

आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई और निगरानी

चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए जिले में अब तक 4350 व्यक्तियों द्वारा बंधपत्र (Bond) भरा गया है, जिनमें 15 अक्टूबर को 398 व्यक्तियों ने बंधपत्र जमा किया। इसके अलावा, 81 व्यक्तियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किए गए हैं, जिनमें से 11 वारंट आज की तिथि में निर्गत किए गए।

संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता

जिले में 195 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि ऐसे 602 व्यक्तियों की पहचान की गई है जो चुनाव के दौरान अशांति या गड़बड़ी फैलाने का प्रयास कर सकते हैं। इन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

सुरक्षा बलों की तैनाती और निगरानी व्यवस्था

चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए जिले में FST (Flying Squad Team) की 15 टीमें, SST (Static Surveillance Team) की 16 टीमें तथा QRT (Quick Response Team) की 5 इकाइयाँ विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं। ये टीमें हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कर रही हैं।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया में निर्भय होकर भाग लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या नियंत्रण कक्ष को दें।

Leave a Comment