सहरसा में महागठबंधन की जनसभा: तेजस्वी यादव ने कहा इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर सही सरकार चुनें

News Desk Saharsa:

जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ स्थित महंत मिट्ठू दास हाई स्कूल मैदान में आज महागठबंधन की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जनता की इस भीड़ ने क्षेत्र में चुनावी माहौल को और गरम कर दिया।

सभा में प्रमुख रूप से RJD नेता तेजस्वी यादव और VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार यूसुफ सलाहउद्दीन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार में लगभग सभी विभाग भ्रष्टाचार की जकड़न में हैं और आम जनता को अपने काम करवाने के लिए अनावश्यक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी की बढ़ती समस्या, मूलभूत सुविधाओं की कमी और जनता की अनदेखी पर चिंता जताई। तेजस्वी ने जनता से अपील की कि इस बार वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर सही विकल्प चुनें और यूसुफ सलाहउद्दीन को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन ही बिहार में विकास, पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित कर सकता है।

VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन और सहयोगी नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजाद भारत में पहली बार एक मछुआरे के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है, जो लोकतंत्र और जनता की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन इस बार 243 सीटों पर जीत दर्ज करेगा और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सफल होगा।

सभा में नेताओं ने ग्रामीण जनता के सामने क्षेत्र की समस्याओं और उनकी अपेक्षाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास के कार्य तेज गति से होंगे, बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और जनता की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

समापन भाषण में दोनों नेताओं ने जनता से दोहराई गई अपील की कि वे इस बार महागठबंधन को समर्थन दें और एक ईमानदार, विकास-केंद्रित सरकार को सत्ता में लाने का अवसर दें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]