News Desk Supaul:
जिले में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सुपौल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राघोपुर थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से छह हथियारों के साथ हथियार निर्माण में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किए हैं। वहीं, फैक्ट्री संचालित करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत के तुरकाही, वार्ड नं.-01 स्थित गणेश ठाकुर के घर में अवैध रूप से हथियार निर्माण की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।

निर्देश के आलोक में पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम योजनाबद्ध तरीके से गणेश ठाकुर के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के भीतर से 05 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने में उपयोग होने वाले भारी मात्रा में औजार बरामद किए गए।

बरामद उपकरणों में इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मशीन, हेक्शा ब्लेड औजार, कटर, रेती, पिलाश, बैरल बनाने वाला पाइप, हथौड़ा, सुम्मा, छेनी, सरसी, मोती मशीन, रिपीट (लगभग 100 ग्राम), और लोहा ठोकने वाला पिटठु शामिल हैं।

मौके से गिरफ्तार गृहस्वामी गणेश ठाकुर से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री और निर्माण में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके बयान के आधार पर पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान में जुटी हुई है। इस संबंध में राघोपुर थाना कांड संख्या 404/2025 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कर रही वैज्ञानिक अनुसंधान
एसपी शरथ आर एस ने बताया कि जिले में अवैध हथियार कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस सफल छापेमारी अभियान में वीरपुर के एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार के अलावा राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, एसआई रामबहादुर सिंह, शिशुपाल रविदास, स्वीटी कुमारी, मुकुल आजाद सहित पुलिस बल शामिल थे।







