सुपौल में विधानसभा निर्वाचन-2025 को लेकर तैयारियां तेज, अपर समाहर्ता व एसडीओ ने किया व्यापक निरीक्षण

News Desk Supaul:

विधानसभा निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिले में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को अपर समाहर्ता, सुपौल तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल सदर ने संयुक्त रूप से बी.एस.एस. कॉलेज स्थित EVM Commissioning Centre, Strong Room एवं Dispatch Centre का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. निर्मली, वरीय उप समाहर्ता, संबंधित अभियंता एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण दल ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर समाहर्ता ने कहा कि निर्वाचन की तैयारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करें।

उन्होंने विशेष रूप से EVM एवं VVPAT मशीनों के भंडारण, सुरक्षा, सीलिंग और निगरानी की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न करने पर जोर दिया। Strong Room की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस बल को त्रिस्तरीय निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।

Dispatch Centre की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता ने अधिकारियों से कहा कि मतदान दलों के प्रस्थान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लॉजिस्टिक प्रबंधन मजबूत किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने समग्र तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जा रहे हैं।

अंत में अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन कार्यों में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और आपसी समन्वय बनाए रखें, ताकि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]