सुपौल में विधानसभा चुनाव को लेकर CAPF और जिला प्रशासन की समन्वय बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

News Desk Supaul:

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर आज शनिवार को टाउन हॉल, सुपौल में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान कार्य के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु विस्तृत समीक्षा एवं रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में डीआईजी सहरसा, पुलिस अधीक्षक सुपौल, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुपौल, अपर समाहर्ता (ADM) सुपौल, सभी Adhoc Commandant एवं Assistant Commandant सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सुरक्षा, लॉजिस्टिक व्यवस्था, संचार प्रणाली एवं मतदान केंद्रों तक सुरक्षा बलों की तैनाती से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

जिलाधिकारी सावन कुमार ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, “निर्वाचन कार्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को मतदान के दिन एक सुरक्षित, भयमुक्त एवं सुगम वातावरण प्राप्त हो।” उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता हर हाल में बरकरार रहनी चाहिए।

उन्होंने CAPF अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सतत समन्वय बनाए रखें तथा क्षेत्र की हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखें, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अशांति की संभावना न रहे।

बैठक के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, गश्ती दल की व्यवस्था, संचार नेटवर्क, तथा मतदान सामग्रियों के सुरक्षित परिवहन से संबंधित विषयों पर भी विशेष जोर दिया गया।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि “सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन आचार संहिता का पूर्ण पालन हो और जिला प्रशासन की छवि एक निष्पक्ष एवं सक्षम निर्वाचन प्रबंधन इकाई के रूप में बनी रहे।”

Leave a Comment