सुपौल व्यवहार न्याय मंडल का मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

News Desk Supaul:

सुपौल व्यवहार न्याय मंडल का ग्यारहवां स्थापना दिवस आज यानी शनिवार को गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश उपस्थित रहे, जबकि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने संबोधन में न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय का मुख्य उद्देश्य समाज में न्याय, समानता और विधि के शासन को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग से न्यायिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुलभ बन रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था समाज की आधारशिला है और जिला प्रशासन विधि व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने न्यायालय और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय को जनता के हित में महत्वपूर्ण बताया।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने केस निपटान की गति, अनुसंधान की गुणवत्ता और पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता को विशेष महत्व देने की बात कही।

स्थापना दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों ने बधाइयाँ दीं तथा त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय के लिए संकल्प दोहराया।

Leave a Comment