News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में बुधवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मयंक आर्यन ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल यादव, कृषि समन्वयक और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में कृषि पदाधिकारी मयंक आर्यन ने सभी उर्वरक विक्रेताओं का परिचय लिया और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के लिए खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने या शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने अनुदानित बीज विक्रेताओं की जानकारी मांगी। कृषि समन्वयक सुमन कुमार से रिपोर्ट लेने के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि हर पंचायत में कम से कम एक दुकानदार को अनुदान पर मिलने वाले उन्नत बीजों की बिक्री के लिए पंजीकृत किया जाए, ताकि किसानों को सरकारी दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज आसानी से मिल सके।
कृषि पदाधिकारी मयंक आर्यन ने पुनः सभी विक्रेताओं को हिदायत दी कि वे किसानों को उचित मूल्य पर खाद-बीज समय से उपलब्ध कराएँ और मिलावटी उर्वरक-बीज की बिक्री से दूर रहें।
बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार, लेखपाल प्रबंधन रौशन कुमार झा, किसान सलाहकार पिंटु कुमार पासवान तथा उर्वरक विक्रेता विकास महतो, उमेश यादव, रंधीर महतो, रामफल यादव सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।







