News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के केएन डिग्री कॉलेज के समीप एनएच-106 पर बुधवार शाम कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक कोरियापट्टी से राघोपुर प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी राघोपुर से गणपतगंज जा रही कार ने टक्कर मार दी। घटना में सिमराही वार्ड 2 निवासी संतोष पांडेय (35 वर्ष) और देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड 5 निवासी एवं वार्ड सदस्य सुभद्रा देवी के पति ब्रह्मदेव राम (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस बीच, ब्रह्मदेव राम की स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें दरभंगा डीएमसीएच लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में निर्मली के करीब उनकी मौत हो गई। निर्मली अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।






